नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले

 देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामले और इसके चलते प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया है। PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि सभी राज्यों, शहरों, गांवों पर कड़ी नज़र रखी जाएगी और जिन जगहों पर 20 अप्रैल तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन होगा, कोरोना का कोई मरीज़ नहीं मिलेगा, जहां कोई हॉटस्पॉट नहीं बनेगा उन जगहों पर 20 अप्रैल से छूट दी जा सकती है।


देश के कुछ हिस्सों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और नोएडा भी इससे अछूता नहीं रहा है। आपको बता दें कि नोएडा में कोरोनावायरस के मामले 80 तक बढ़ गए हैं। मंगलवार को गौतमबुद्धनगर जिले में 7 नए हॉटस्पॉट जोड़े गए हैं, जिसके बाद हॉटस्पॉट की कुल संख्या 27 हो गई। जिन नए हॉटस्पॉट को जोड़ा गया हैं उसमें - सेक्टर 50 नोएडा, शताब्दी रेल विहार सेक्टर 62 नोएडा, एल्डेको यूटोपिया सेक्टर 93 ए नोएडा, गौर सिटी 14 एवेन्यू नोएडा एक्सटेंशन, ईटीए -1 ग्रेटर नोएडा, कुलसेरा ग्रेटर नोएडा। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार, 2 क्षेत्रों को पूरी तरह से सूची से हटा दिया गया है जबकि 2 अन्य को आंशिक रूप से हटा दिया गया है।