Vitamin C करेगा कोरोना वायरस का असर कम

चीन में 3177 की मौत, इटली में 12 सौ 66 की मौत इरान में 5सौ 14 की मौत स्पेन में 1 सौ 22 लोगों की मौत। कोरोन के राक्षस ने पहले ताकतवर चीन को हराया और अब सुपर पावर अमेरिका भी सहमा हुआ हैं। 41 लोगों की मौत और 13 सौ लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद अमेरिका में राष्ट्रीय आपात काल घोषित कर दिया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना के खतरे को देखते हुए नेशनल एमरजेंसी घोषित कर दिया। ट्रंप ने कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए 50 अरब डालर फंड की घोषणा की हैं।



भारत में अब तक इसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक के कलबुर्गी में एक बुजुर्ग की मौत के बाद इस वायरस ने शुक्रवार शाम दिल्ली के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक 69 वर्षीय महिला को भी अपनी चपेट में ले लिया। महिला के शरीर में उसके बेटे से यह वायरस फैला था। यह वायरस 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और जिनकी इम्युनिटी कमजोर है, को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है।


सारे देश अगर मिल जाएं तो खोज सकते हैं वायरस का इलाज-


सभी देशों के लिए ये जरूरी हो गया है कि इस वायरस को लेकर अब जल्द ही कोई ठोस और आक्रामक कदम उठाया जाए। अगर अलग-अलग देश इसका पता लगाएंगे, इसको टेस्ट करेंगे, इसका इलाज करेंगे, फिर अलग करेंगे, ट्रेस करेंगे और इस बीमारी से संक्रमित लोगों को जल्द से जल्द इकट्ठा कर लेंगे तो ये मुट्ठी भर मामले उन मामलों को और ज्यादा बड़ा होने से रोक पाएंगे। साथ ही इसे एक समूह सामुदायिक संचरण बनने से भी रोका जा सकेगा।


Vitamin-C करेगा वायरस से लड़ने में मदद-


सभी वायरसों को काटने के लिए विटामिन C को अपनी डाइट में बढ़ाने से आप कोरोना वायरस को रोक पाएंगे। विटामिन E और एंटीऑक्सिडेंट्स को भी इस्तेमाल करना शुरु करना होगा। कोरोना वायरस प्रभावित जगहों पर जाने से बचना होगा. खांसी-बुखार को नजरअंदाज करने से बचना होगा। कच्चा पदार्थ और सी-फूड को खाने से खुद को रोकना होगा। अच्छा खाने से हम फुर्तीला महसूस करेंगे जिससे कि कोरोना हमारे आसपास भी नहीं फटकेगा।


1-संतरा


2-अमरुद


3-पपीता


4-स्ट्रॉबेरी


5-आंवला


6-निम्बू


आप को घबराने से बचना चाहिये, कोई भी साबुन, मास्क या हैंड सैनिटाइजर आपकी ज्यादा मदद नहीं करेगा। मदद करेगा, बीमारी का पता लगाना, इससे सुरक्षित रखना और इसका इलाज करना। आप लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने से ज्यादा से ज्यादा बचना चाहिये। चेहरे को छूने से बचना चाहिये और साफ-सफाई का भी पूरा-पूरा ध्यान रखना चाहिये। सबसे पहले हमें अपनी इम्युनिटी को बढ़ाना होग।


किसी भी तरह के संदेह को अपने दिमाग पर हावी ना होने दें। मिथकों से दूरी बनाकर रखें। परिवार और घर के पके हुए शाकाहारी भोजन को ही खाएं। प्यार और देखभाल के साथ अपनी और अपने परिवार की इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए काम करें। स्वच्छ रहना बेहद जरूरी है, हम सब मिलकर कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं। इस वक्त पूरे भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 89 मामले हैं, जिसमें से 17 विदेशी नागरिक हैं। केरल में कोरोना से संक्रमित तीन लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं