कोरोना का आतंक- लोगों में दहशत बड़े डिस्काउंट्स भी कस्टमर्स को रिझाने में नाकाम

अब तक कोरोना वायरस, 122 देशों में पहुंच गया है। इसके संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4600 के पार हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। राजधानी  रायपुर में कोरोना वायरस के चलते लोगों का धंधा पानी रुक गया है। खाने-पीने के फूड स्टॉलों के साथ ही बड़े-बड़े रेस्टारेंट और होटलों का भी हाल बेहाल हो गया है।



वीकेंड और त्योहा की छुट्टियों में ऑफरों की बौछार होने के कारण मॉल्स के जिन हाइपर मार्केट और संस्थानों में लोगों की भीड़ रहती थी, छुट्टियां होने के बाद भी वहां की भीड़ काफी कम रही। त्योहारी ऑफर्स भी लोगों को नहीं लुभा पाए। होटलों में इन दिनों शासकीय विभागों की मीटिंग, सेमिनार और अन्य आयोजनों के साथ ही निजी कार्यक्रम भी रद्द होने लगे हैं।


इसकी वजह से होटलों को मुनाफे के नाम पर जबरदस्त झटका लगने की बात कही जा रही है। कारोबारियों के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल 40 फीसद से अधिक कारोबार प्रभावित हो गया है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में तो कारोबार की रफ्तार और गिर जाएगी।


कोरोना का असर कपड़ा बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। मालवीय रोड से लेकर मॉल्स तक के कपड़े संस्थानों में ग्राहकों का सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ संस्थानों द्वारा दिए जा रहे कमाल के ऑफर्स भी ग्राहकों को आकर्षित नहीं कर पा रहे हैं। छुट्टियां होने के बाद भी संस्थानों में ग्राहकों की भीड़ नदारद है।


किसी भी त्योहार की छुट्टियों का सबसे ज्यादा इंतजार शहर के प्रमुख बाजार और मॉल्स के साथ ही मल्टीप्लेक्सों को भी रहता है। त्योहारी छुट्टियों में ही बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं और अच्छा कारोबार भी करती है।


होली के अवसर पर इस बार फिल्म बागी-3 रिलीज हुई है। जिस पर कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। दो सालों में होली के अवसर पर रिलीज हुई फिल्मों की कमाई की बात करें तो बागी-3 राजधानी रायपुर में पिछड़ गई है। मल्टीप्लेक्स संचालकों का कहना है कि कमाई घटने का मुख्य कारण कोरोना का भय ही है। इसकी वजह से लोग फिल्म देखने से कतराने लगे हैं। आपको बता दें कि बागी 3 ने हफ्ते भर में बस 60 लाख की कमाई की है।