औरंगाबाद हादसा, घर के लिए निकले थे 20 मजदूर, 16 का बना आखिरी सफर
औरंगाबाद. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर और लॉकडाउन की आफत का सबसे ज्यादा असर गरीब मजदूरों पर पड़ा है. लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से रोजगार ठप हो गया तो लाखों की संख्या में मजदूर जहां थे, वहां ही फंसे रह गए. ऐसे में जब खाने के लाले पड़े तो मजूदर पैदल ही अपने घर के लिए रवाना हो लिए. करीब 20 मजदूर…